भारतीय नौसेना अकादमी में प्रशिक्षण कैंप का समापन

भारतीय नौसेना अकादमी में प्रशिक्षण कैंप का समापन

भारतीय नौसेना अकादमी (आई एन ए) के चौथी टर्म अवधि के कैडिट के लिए ‘समुद्रमंथन’ तथा सातवीं टर्म अवधि के लिए ‘वरुण’ प्रशिक्षण कैंप 05 सितंबर से 08 सितंबर 2018 तक आयोजित किए गए। कैंपों में कुल 211 कैडेट ने भाग लिया। कैंपों का उद्देश्य, कैडेटों में नौसेना के आधारभूत मूल्यों–कर्तव्य, सम्मान तथा साहस बनाए रखते हुए तनाव की स्थितियों में दल-भावना, सौहार्द, नेतृत्व की गुणवत्ता, शारीरिक सहनशीलता के साथ-साथ मानसिक शक्ति का विकास करना था। कैंप की गतिविधियों में धीरज दौड़, रात्रि सहित छोटे हथियारों से गोला-बारी, बाधा कोर्स, कव्वायी बैकवाटर में व्हेलर बोट खींचना तथा अन्य नाविक कलाओं के विकास के साथ खुले समुद्र में नौका चलाना शामिल था। कैडेटों ने क्वाड्राथलॉन में भी भाग लिया जिसमें पूर्ण युद्ध के रूप में विभिन्न क्षेत्रों से होकर 25 किमी की दौड़, इसके बाद लंबी दूरी की तैराकी, बाधा दौड़ तथा गोलाबारी करना शामिल था। चार दिवसीय कैंप का समापन कैंप फायर के साथ हुआ। ब्रेवहार्ट स्क्वाड्रन ने ‘समुद्रमंथन’ के लिए तथा ईगल स्क्वाड्रन ने ‘वरुण’ के लिए शरद ऋतु 2018कैंप बैनर जीता। आईएनए के कमांडेंट ने जीतने वाले स्क्वाड्रन को कैंप बैनर से सम्मानित किया।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top