भारतीय नौसेना अकादमी, एज़्हिमाला में दीक्षांत समारोह का आयोजन

भारतीय नौसेना अकादमी, एज़्हिमाला में दीक्षांत समारोह का आयोजन

29 नवंबर 2019 को भा नौ अ में आयोजित दीक्षांत समारोह में 97वें भारतीय नौसेना अकादमी (भा नौ अ) कोर्स के 100 मिडशिपमेन को उनके माता-पिता और अभिभावकों की उपस्थिती में मुख्य अतिथि, भारतीय तकनीकी संस्थान, गुवाहाटी के निदेशक, डॉ टीजी सीताराम द्वारा बी.टेक की डिग्री से सम्मानित किया गया वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी, एवीएसएम, एनएम, कमांडेंट, भा नौ अ, रियर एडमिरल तरुण सोबती, डिप्टी कमांडेंट और मुख्य प्रशिक्षण भा नौ अ, और रियर एडमिरल अमित विक्रम, प्रधानाचार्य भा नौ अ, अधिकारी और प्राध्यापकीय कैडर के अधिकारी इस अवसर पर मौजूद थे।

इस समारोह द्वारा चार वर्षीय कठोर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया, जिसमें अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त बी.टेक डिग्री कार्यक्रम नौसेना विशिष्ट सैन्य विषयों के चुनौतीपूर्ण पाठ्यक्रम और कठिन बाह्य और शारीरिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम साथ चलाया जाता है। स्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाले मिडशिपमेन को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के तटवधान में तीन विषयों में से एक में बी.टेक की डिग्री प्राप्त हुई अर्थात अप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग या मेकेनिकल इंजीनियरिंग। स्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाले मिडशिपमेन में श्रीलंका नौसेना के दो प्रशिक्षु भी शामिल थे।

मुख्य अतिथि ने स्नातक मिडशॉपमेन, उनके माता-पिता और साथ में भा नौ अ में उनके प्रशिक्षकों और स्टाफ को बधाई दी। उन्होने दीक्षांत शपथ दिलाई और मेधावी मिडशिपमेन को ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया। अप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन विषय में सर्वश्रेष्ठ मिडशिपमैन के लिए 'चीफ ऑफ द नेवल स्टाफ रोलिंग ट्रॉफी' मिडशिपमैन नितीश साहनी को प्रदान की गई। इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग विषय में सर्वश्रेष्ठ मिडशिपमैन के लिए 'चीफ ऑफ द नेवल स्टाफ रोलिंग ट्रॉफी' मिडशिपमैन हरीश चंद्र पांडे को प्रदान की गई। मेकेनिकल इंजीनियरिंग विषय में सर्वश्रेष्ठ मिडशिपमैन के लिए 'चीफ ऑफ द नेवल स्टाफ रोलिंग ट्रॉफी' मिडशिपमैन सत्यानंद प्रभु बी को प्रदान की गई।

  • भारतीय नौसेना अकादमी, एज़्हिमाला में दीक्षांत समारोह का आयोजन
  • भारतीय नौसेना अकादमी, एज़्हिमाला में दीक्षांत समारोह का आयोजन
  • भारतीय नौसेना अकादमी, एज़्हिमाला में दीक्षांत समारोह का आयोजन
  • भारतीय नौसेना अकादमी, एज़्हिमाला में दीक्षांत समारोह का आयोजन
  • भारतीय नौसेना अकादमी, एज़्हिमाला में दीक्षांत समारोह का आयोजन
  • भारतीय नौसेना अकादमी, एज़्हिमाला में दीक्षांत समारोह का आयोजन
  • भारतीय नौसेना अकादमी, एज़्हिमाला में दीक्षांत समारोह का आयोजन
  • भारतीय नौसेना अकादमी, एज़्हिमाला में दीक्षांत समारोह का आयोजन
  • भारतीय नौसेना अकादमी, एज़्हिमाला में दीक्षांत समारोह का आयोजन
Back to Top