बिहार रेजिमेंट एवं नंबर 6 स्क्वाड्रोन, इंडियन एयर फ़ोर्स के साथ भा नौ पो विक्रमादित्य की सम्बद्धता

बिहार रेजिमेंट एवं नंबर 6 स्क्वाड्रोन, इंडियन एयर फ़ोर्स के साथ भा नौ पो विक्रमादित्य की सम्बद्धता

भारतीय नौसेना जहाज विक्रमादित्य (नौसेना में सबसे बड़ा जहाज) एवं देश का एकमात्र एयरक्राफ्ट कैरिअर औपचारिक रूप से बिहार रेजिमेंट से जुड़ गये जो कि भारतीय थलसेना की अत्यधिक सुसज्ज व बैटल हार्दंड इन्फेंट्री यूनिट है एवं इंडियन एयरफोर्स का नंबर ६ स्क्वाड्रोन है जो मेरीटाइम स्ट्राइक ऑपरेशंस में विशेषज्ञताप्राप्त है व इसके द्वारा जगुआर फाइटर एयरक्राफ्ट का संचालन किया जाता है. एक चमचमाता समारोह करवार नेवल बेस में ऑनबोर्ड आईएनएस विक्रमादित्य आयोजित किया गया जो पश्चिमी घाट की सुरम्य घाटियों की गोद में है. वाइस एडमिरल गिरीश लूथरा, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, एडीसी, फ़्लेग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ़, वेस्टर्न नेवल कमांड व लियुटीनेंट जनरल अमरजीत सिंह, एवीएसएम, एसएम, सैन्य सचिव व कोलोनल ऑफ़ द बिहार रेजिमेंट ने सम्मानित आगंतुकों के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी. एयर वाइस मार्शल एम. फर्नांडीज़, वीएम, वीएसएम, एयर ऑफिसर कमांडिंग मरिताइम एयर ऑपरेशंस भारतीय वायुसेना का वरिष्ठ अधिकारी के रूप में पहुँचे तथा कार्यक्रम में समस्त तीन सेवाओं के वरिष्ठ अधिकारियों के होस्ट द्वारा भी भाग लिया गया.

बिहार रेजिमेंट एवं नंबर 6 स्क्वाड्रोन, इंडियन एयर फ़ोर्स के साथ भा नौ पो विक्रमादित्य की सम्बद्धता

बिहार रेजिमेंट एवं नंबर 6 स्क्वाड्रोन, इंडियन एयर फ़ोर्स के साथ भा नौ पो विक्रमादित्य की सम्बद्धता

यह ऐतिहासिक सम्बद्धता समारोह तीन सेवाओं के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ट्राई-सर्विस गार्ड ऑफ़ ऑनर के इंस्पेक्शन के साथ आरम्भ किया गया. तदुपरांत सभा को फ़्लेग ऑफिसर कमांडिंग वेस्टर्न फ्लीट के रीयर एडमिरल आर.बी. पण्डित द्वारा संबोधित किया गया. अपने स्वागत-उद्बोधन में पण्डित ने वर्तमान समय में इस सम्बद्धता व इसकी प्रासंगिकता के बारे में बोला. एडमिरल ने बताया कि इस सम्बद्धता का उद्देश्य तीनों इकाइयों के मध्य मैत्री व शरीर की आत्माओं को मजबूत करना है ताकि तीनों सेवाओं के मध्य अधिक तालमेल व संयुक्तता आये एवं तीनों सेवाओं के कर्मचारियों व इनके परिवारों के मध्य मेलजोल को बढ़ावा भी मिले.

बिहार रेजिमेंट एवं नंबर 6 स्क्वाड्रोन, इंडियन एयर फ़ोर्स के साथ भा नौ पो विक्रमादित्य की सम्बद्धता

बिहार रेजिमेंट एवं नंबर 6 स्क्वाड्रोन, इंडियन एयर फ़ोर्स के साथ भा नौ पो विक्रमादित्य की सम्बद्धता

तदुपरांत ‘सम्बद्धता का घोषणापत्र’ तीनों इकाइयों के कमांडिंग अधिकारियों व इकाई में प्रतिनिधित्वयुक्त सम्बंधित सेवाओं के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अधोहस्ताक्षारित किया गया. फिर तीनों इकाइयों के मध्य स्मृति-चिह्नों का आदान-प्रदान किया गया. कार्यक्रम का मुख्याकर्षण फ्लीट एयर आर्म के एयरक्राफ्ट द्वारा किया गया प्रभावी फ्लायपास्ट रहा. फ्लायपास्ट की अगुआयी चेतक हेलिकोप्टर्स के फ़ॉर्मेशन द्वारा की गयी; फिर गोआ-बेस्ड नेवल एयर स्टेशन, आईएनएस हंसा से आईएनएएस 303 स्क्वाड्रन के मिग -29 के सेनानियों का फोर्मेशन किया गया.

बिहार रेजिमेंट एवं नंबर 6 स्क्वाड्रोन, इंडियन एयर फ़ोर्स के साथ भा नौ पो विक्रमादित्य की सम्बद्धता

बिहार रेजिमेंट एवं नंबर 6 स्क्वाड्रोन, इंडियन एयर फ़ोर्स के साथ भा नौ पो विक्रमादित्य की सम्बद्धता

फाइटिंग फोर्सेस की इकाइयों के बीच सम्बद्धता के ‘होने का कारण’ का काम एक-दूसरे के सबल पक्षों की समझ बढ़ाते हुए फोर्स मलटीप्लायर का काम करना है तथा अंततोगत्वा के समय भारतीय सशस्त्र बलों की सामरिक क्षमता को अधिकतम करना है. इसके द्वारा एक-दूसरे के सेवा-रिवाजों, रीतियों, परम्पराओं को गहराई से समझने को बढ़ावा देना एवं नवीन संचालनात्मक अवधारणाओं की साझेदारी करना व ‘संयुक्तता द्वारा विजय’ के सम्बद्धता-सूत्रवाक्य को चरितार्थ करना है.

बिहार रेजिमेंट एवं नंबर 6 स्क्वाड्रोन, इंडियन एयर फ़ोर्स के साथ भा नौ पो विक्रमादित्य की सम्बद्धता

बिहार रेजिमेंट एवं नंबर 6 स्क्वाड्रोन, इंडियन एयर फ़ोर्स के साथ भा नौ पो विक्रमादित्य की सम्बद्धता

सम्बद्धता में 17 व 18 जनवरी को कई गतिविधियाँ संचालित की गयीं जिनके अंतर्गत औपचारिक रात्रिभोज, सम्बद्धता समारोह व भेंटरत् कर्मचारियों के लिये संगठित भेंटें सम्मिलित थीं. कार्यक्रम का समापन भव्य बाराखाना के साथ हुआ जिसे सहभागी कर्मचारियों के लिये ऑनबोर्ड आईएनएस विक्रमादित्य में आयोजित किया गया था.

बिहार रेजिमेंट एवं नंबर 6 स्क्वाड्रोन, इंडियन एयर फ़ोर्स के साथ भा नौ पो विक्रमादित्य की सम्बद्धता

बिहार रेजिमेंट एवं नंबर 6 स्क्वाड्रोन, इंडियन एयर फ़ोर्स के साथ भा नौ पो विक्रमादित्य की सम्बद्धता

Back to Top