फ्लैग ऑफ़िसर कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिणी नौसेना कमान ने आईआईएम, कोझीकोड के विद्यार्थियों के साथ बातचीत की

फ्लैग ऑफ़िसर कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिणी नौसेना कमान ने आईआईएम, कोझीकोड के विद्यार्थियों के साथ बातचीत की

फ्लैग ऑफ़िसर कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिणी नौसेना कमान ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम), कोझीकोड का दौरा किया और 23वें एमबीए और 13वें पीजी प्रोग्राम के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने 'नेतृत्व' विषय पर विद्यार्थियों को भाषण दिया और उनके साथ बातचीत की। उन्होंने आईआईएम, कोझीकोड और भारतीय नौसेना के बीच अनेक द्विपक्षीय प्रशिक्षण पहलों पर भी चर्चा की। कोझिकोड के दौरे के दौरान, उन्होंने 'निर्देश' द्वारा की गई गतिविधियों की समीक्षा की, 'निर्देश' एक ऐसी पोत है जिसे भारतीय नौसेना की सहायता से एमओडी के संरक्षण के तहत शोध और विकास संगठन की स्थापना के लिए बनाया गया है। उन्होंने कालीकट के मौजूदा ज़मोरिन से भी औपचारिक मुलाकात की।

Back to Top