पूर्वी नौसेना कमान में हेल्थ वॉक से कारगिल विजय दिवस समारोह की शुरूआत की

पूर्वी नौसेना कमान में हेल्थ वॉक से कारगिल विजय दिवस समारोह की शुरूआत की

नौसेना के 2,000 से अधिक कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों ने 13 जुलाई 2019 को पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) में कारगिल विजय दिवस की शुरूआत करने के लिए हेल्थ वॉक में भाग लिया। वाइस एडमिरल अतुल कुमार जैन, एफओसी-इन-सी ईएनसी ने विशाखापत्तनम में भा नौ पो सिरकार्स से प्रारंभ किए गए हेल्थ वॉक को हरी झंडी दिखाई जिसमें डॉल्फिन हिल रोड पर 6 किलोमीटर की दूरी तय की।

‘कारगिल विजय दिवस’ की 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारतीय नौसेना द्वारा अगले दो सप्ताह में कई कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है। 13 जुलाई 2019 को आयोजित हेल्थ वॉक के अलावा, ईएनसी की गतिविधियों में बीच रोड, विशाखापट्टनम पर स्थित ‘विक्टरी ऐट सी’ वार मेमोरियल पर रेथ लेइंग समारोह, प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर जोश रन, साइक्लोथोन, बैंड परफोर्मेंस, मछुआरा समुदाय के साथ सहभागिता कार्यक्रम के साथ तटीय सुरक्षा जागरूकता अभियान और 'अपने सशस्त्र बलों को जानें’ के थीम वाले स्कूली बच्चों द्वारा शिप सबमरीन और एयर स्टेशनों में आयोजित दौरे शामिल हैं। नौसेना के स्कूलों के छात्रों के लिए प्रतियोगिताओं की भी योजना बनाई गई है, जिसमें कारगिल विजय दिवस समारोह के भाग के रूप में देशभक्ति के साथ वाद-विवाद, चित्रकला, कविता पाठ और नाटक शामिल हैं।

कारगिल विजय दिवस 'ऑपरेशन विजय’ के दौरान अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले बहादुरों को सम्मानित करने के लिए राष्ट्र द्वारा 26 जुलाई को प्रति वर्ष मनाया जाता है। इस वर्ष 'ऑपरेशन विजय', में जीत की 20वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है, जिसे 'कारगिल युद्ध’ के नाम से जाना जाता है।

  • पूर्वी नौसेना कमान में हेल्थ वॉक से कारगिल विजय दिवस समारोह की शुरूआत की
  • पूर्वी नौसेना कमान में हेल्थ वॉक से कारगिल विजय दिवस समारोह की शुरूआत की
  • पूर्वी नौसेना कमान में हेल्थ वॉक से कारगिल विजय दिवस समारोह की शुरूआत की
  • पूर्वी नौसेना कमान में हेल्थ वॉक से कारगिल विजय दिवस समारोह की शुरूआत की
  • पूर्वी नौसेना कमान में हेल्थ वॉक से कारगिल विजय दिवस समारोह की शुरूआत की
Back to Top