पनडुब्बी-रोधी युद्ध के नए प्रशिक्षण और सिमुलेटर कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन

पनडुब्बी-रोधी युद्ध (एएसडबल्यू) स्कूल के 'राजपूत ब्लॉक' नामक नए प्रशिक्षण और सिमुलेटर कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन 14 जुलाई 2021 को नेवल बेस, कोच्चि में रियर एडमिरल एंटनी जॉर्ज, स्टाफ अध्यक्ष, एसएनसी द्वारा किया गया। समारोह का आयोजन कोविड19 की मौजूदा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया गया। एएसडबल्यू स्कूल पनडुब्बी-रोधी युद्ध के सभी पहलुओं पर भारतीय नौसेना का प्रमुख प्रशिक्षण संस्थान है। इस स्कूल में भारतीय नौसेना और मित्र देशों के सैनिकों के लिए विभिन्न कोर्स आयोजित किए जाते हैं। राजपूत ब्लॉक, जिसका यह नाम राजपूत श्रेणी के विध्वंसकों के शीर्ष पोत और हाल ही में डीकमीशन किए गए भा नौ पो राजपूत के नाम पर रखा गया, उसमें एएसडबल्यू के दायरे में अत्याधुनिक सिमुलेटर और अन्य आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएं शामिल की गई हैं।

Back to Top