नौसेना वायु यातायात सेवा ने गोवा हवाई अड्डे पर एक बड़ा विमान हादसा टाला

नौसेना वायु यातायात सेवा ने गोवा हवाई अड्डे पर एक बड़ा विमान हादसा टाला

भा नौ पो हंसा के नौसेना एयर स्टेशन पर स्थित सतर्क रनवे कंट्रोलर वायु यातायात अधिकारी ने 17 दिसंबर 2019को स्पाइसजेट की उड़ान एसजी 3568 का एक बड़ा हादसा टाला।

स्पाइसजेट की उड़ान गोवा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरने ही वाली थी कि रनवे कंट्रोलर रमेश तिग्गा, लीडिंग एयरमैन (एयर हैंडलर) ने ध्यान दिया कि नोज़ लैंडिंग गियर का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था। रनवे कंट्रोलर ने तुरंत एटीसी टावर को सतर्क किया जहां ड्यूटी एयर ट्रैफिक कंट्रोलर, लेफ्टिनेंट कमांडर हरमीत कौर ने नीचे उतरने वाले विमान को लैंडिंग नहीं करने और 'गो-अराउंड' के बाद दूसरा प्रयास करने की सूचना दी।

दूसरा प्रयास भी असफल रहा और सामने के लैंडिंग गियर का आंशिक इस्तेमाल तीसरे प्रयास में ही किया जा सका। विमान का बचाव करते हुए उड़ान को 0805 बजे इमरजेंसी और सुरक्षा सहायता की मदद से सुरक्षित रूप से उतारा गया। नौसेना वायु यातायात और सुरक्षा सेवा की सावधानी के चलते स्पाइसजेट की उड़ान और उसके सभी यात्रियों का गोवा हवाई पट्टी पर एक बड़ा हादसा टाला गया।

  • नौसेना वायु यातायात सेवा ने गोवा हवाई अड्डे पर एक बड़ा विमान हादसा टाला
Back to Top