नौसेना युद्धपोत द्वारा समुद्र में फंसे मछुआरों की मदद

नौसेना युद्धपोत द्वारा समुद्र में फंसे मछुआरों की मदद

भा नौ पो निरीक्षक, जो कि कोच्चि स्थित दक्षिणी नौसेना कमान का गोताखोरी सहायक पोत है, उसने 01 अप्रैल 2020 को कोच्चि के निकट तमिलनाडु की सेंट निकोलस फिशिंग बोट पर सवार और फंसे हुए 10 मछुआरों का बचाव किया।

10 चालक दलों वाली इस नौका में तमिलनाडु में अपने गृह बंदरगाह कोलाचेल तक पहुंचने के लिए पर्याप्त ईंधन, पानी और राशन नहीं था और जो कोच्चि के निकट फंसी हुई थी। इस नौका को फंसा हुआ देख भा नौ पो निरीक्षक ने मदद के तौर पर 300 लीटर ईंधन, पानी और राशन प्रदान किया जिससे कि वे अपने गृह बंदरगाह तक पहुंच जाएँ। कोविड-19 पर जारी मौजूदा स्वास्थ्य सलाह को ध्यान में रखते हुए स्थानांतरण के समय नौका या चालक दल से कोई भी भौतिक संपर्क नहीं किया गया। ईंधन, पानी और राशन का स्थानांतरण पोत की क्रेन के उपयोग से किया गया।

12 मार्च को यह नौका मछली पकड़ने के लिए कोच्चि से अरब सागर के लिए रवाना हुई और तभी से यह अन्य किसी भी बंदरगाह नहीं पहुंची। ईंधन और राशन भरने के लिए इसे कोच्चि में प्रवेश करना था लेकिन कोरोना के कारण लॉकडाउन के चलते इसे प्रवेश नहीं करने दिया गया।

कोविड-19 के दौरान नौसेना के पोत मिशन के लिए तैनात हैं और ये तैनाती जहां तक संभव हो बिना किसी बंदरगाह पर पहुंचे या वापस लौटने के समय और अंतिम बंदरगाह पर जाने के बीच कम-से-कम 14 दिन के अंतराल पर किए जाने की योजना बनाई गई है।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top