नौसेना बेस, कोच्चि में रक्तदान शिविर का आयोजन

नौसेना बेस, कोच्चि में रक्तदान शिविर का आयोजन

20 दिसंबर 19 को नौसेना अस्पताल, भा नौ अ पो संजीवनी में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि रियर एडमिरल आरजे नड्कर्णी एवीएसएम, वीएसएम, स्टाफ अध्यक्ष, दक्षिणी नौसेना कमान ने स्वयं रक्तदान कर किया। नौसेना स्टेशन, कोच्चि के कई अन्य नौसेना अधिकारियों, नाविकों, महिलाओं और रक्षा असैनिकों ने इस कार्यक्रम में स्वेच्छा से रक्तदान किया।

इस शिविर में दक्षिणी नौसेना कमान के नौसैनिकों और असैनिकों दोनों ने पूरे जोश के साथ इस परोपकारी काम में रक्तदान किया। रक्त की कुल 125 इकाइयां एकत्र की गई। इस शिविर की सहायता से नौसेना समुदाय में रक्तदान को लेकर कुछ भ्रांतियों को भी दूर किया गया। शिविर में एकत्र किया गया रक्त कोच्चि और उसके आसपास के विभिन्न अस्पतालों में उपयोग के लिए आईएमए ब्लड बैंक, एर्नाकुलम के सुपुर्द किया गया।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top