नौसेनाध्यक्ष का पहला कोच्चि दौरा

नौसेनाध्यक्ष का पहला कोच्चि दौरा

एडमिरल करमबीर सिंह, पीवीएसएम, एवीएसएम, एडीसी, नौसेनाध्यक्ष (सीएनएस) दो दिवसीय कोच्चि दौरे पर हैं। 05 जुलाई, 2019 को एडमिरल नौसेना वायु स्टेशन भा नौ पो गरुड़ पर पहुंचे और उनका स्वागत वाइस एडमिरल एके चावला, एवीएसएम, एनएम, वीएसएम, फ्लैग्ग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (एफओसी-इन-सी), दक्षिणी नौसेना कमान (एसएनसी) ने किया। आगमन पर सीएनएस को 50 पुरुषों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

सीएनएस को एसएनसी के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई, उसके बाद उन्होंने नौसेना बेस के अनेक प्रशिक्षण स्कूलों और दूसरी सुविधाओं को देखा। एसएनसी के रक्षा नागरिकों के साथ सीएनएस ने मुलाकात और बातचीत भी की, उसके बाद शाम को सभी अधिकारियों को भाषण दिया।

06 जुलाई को, एडमिरल फोर्ट कोच्चि में मौजूद भा नौ पो द्रोणाचार्य (साथ-साथ नौसेना समुद्री संग्रहालय ) का दौरा करेंगे। वे दिन के समय, कोच्चि में एसएनसी के सभी सैन्य-नाविकों को भाषण देने के अलावा भा नौ पो वेंदुरुथी द्वारा की जा रही अनेक पर्यावरणीय और कल्याणकारी गतिविधियां भी देखेंगे।

06 जुलाई, 2019 को सीएनएस कोच्चि से प्रस्थान करेंगे। 31 मई 2019 को भारतीय नौसेना की कमान संभालने के बाद, यह दक्षिणी नौसेना कमान (एसएनसी) का उनका पहला दौरा है।

  • नौसेनाध्यक्ष का पहला कोच्चि दौरा
  • नौसेनाध्यक्ष का पहला कोच्चि दौरा
  • नौसेनाध्यक्ष का पहला कोच्चि दौरा
  • नौसेनाध्यक्ष का पहला कोच्चि दौरा
  • नौसेनाध्यक्ष का पहला कोच्चि दौरा
Back to Top