नेवल डॉकयार्ड ईएनसी ने राजभाषा ट्रॉफीने जीती

नेवल डॉकयार्ड ईएनसी ने राजभाषा ट्रॉफीने जीती

नौसैनिक गोदी, विशाखापट्टनम ने लगातार तीसरे वर्ष राजभाषा के कार्यान्वयन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वर्ष 2016-17 की पूर्वी नौसेना कामन राजभाषा रोलिंग ट्रॉफी जीती। वाइस एडमिरल, एच.सी.एस. बिष्ट, पीवीएसएम, एवीएसएम, एडीसी, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) ने स्वर्ण ज्योति सभागार, विशाखापट्टनम में 04 अक्टूबर, 2017 को आयोजित कमान अधिकारियों की अर्धवार्षिक बैठक में रियर एडमिरल नारायण प्रसाद, एडमिरल सुपरिटेंडेंट, नौसैनिक गोदी को ट्रॉफी प्रस्तुत की। इस वर्ष के उपविजेता की ट्रॉफी आईएनएस सिरकार (सरकार) को दी गई।

नेवल डॉकयार्ड ईएनसी ने राजभाषा ट्रॉफीने जीती

रियर एडमिरल नारायण प्रसाद, एडमिरल सुपरिटेंडेंट, नौसैनिक गोदी को ट्रॉफी प्रस्तुत करते हुए वाइस एडमिरल, एच.सी.एस. बिष्ट, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, ईएनसी राजभाषा

हिंदी के कार्यान्वयन से संबंधित निर्देशों के अनुरूप हिंदी के क्षेत्र में अधिकतम प्रयास करने वाले प्रतिष्ठान या इकाई को प्रतिवर्ष रोलिंग ट्रॉफी से सम्मानित किया जाता है।

नेवल डॉकयार्ड ईएनसी ने राजभाषा ट्रॉफीने जीती

वाइस एडमिरल, एच.सी.एस. बिष्ट, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, ईएनसी से उपविजेता की ट्रॉफी प्राप्त करते हुए कमोडोर के.ए. बोपन्ना, सीओ, आईएनएस सरकार

Back to Top