नेवल इंस्टिट्यूट ऑफ़ एयरोनॉटिकल टेक्नोलॉजी (एनआईएटी) की पासिंग आउट परेड का आयोजन एनआईएटी, कोच्चि में

नेवल इंस्टिट्यूट ऑफ़ एयरोनॉटिकल टेक्नोलॉजी (एनआईएटी) की पासिंग आउट परेड का आयोजन एनआईएटी, कोच्चि में

261 एसएसआर प्रशिक्षु जिनमें भारतीय नौसेना के 248 और भारतीय तट रक्षक बल के 13 प्रशिक्षु शामिल हैं, उन्होंने 07 सितंबर 2019 को आयोजित पासिंग आउट परेड में नेवल इंस्टिट्यूट ऑफ़ एयरोनॉटिकल टेक्नोलॉजी (एनआईएटी) से स्नातक की डिग्री प्राप्त की। पीओपी, जिसकी समीक्षा एनआईएटी के निदेशक द्वारा की गई थी, इसके द्वारा नौसेना और तट रक्षक बल दोनों के द्वारा वैमानिकी के विषयों और विभिन्न प्रकार के विमानों के संचालन में 24 सप्ताह चले सैद्धांतिक और प्रायोगिक प्रशिक्षण का समापन किया गया। चीरा लोकेश, एसएसआर/एनएएम और बालू श्रीकांत रेड्डी, एसएसआर/एनएएम को एयर इंजीनियरिंग विषय में पहला और दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। ललित शर्मा, एसएसआर/एनएओएम और बाबूलाल मंगवा, एसएसआर/एनएओएम को एयर वेपन्स विषय में पहला और दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। शंकर राव श्रीष्ठु, एसएसआर/ईएमए और ज्ञान बर्धन शरण, एसएसआर/ईएमए को एयर इलेक्ट्रिकल विषय में पहला और दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। यालावर्ती गोपी, एनवीके (एआर) और रिषभ गुप्ता, एसएसआर/ईएमएआर को एयर रेडियो विषय में पहला और दूसरा स्थान प्राप्त हुआ और अमन सिंह, एसएसआर/ईएमए को सर्वश्रेष्ठ आल राउंडर प्रशिक्षु घोषित किया गया।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top