दक्षिणी नौसेना कमान में राजभाषा और ग्रीन इनिशिएटिव ट्रॉफीज़ का वितरण

दक्षिणी नौसेना कमान में राजभाषा और ग्रीन इनिशिएटिव ट्रॉफीज़ का वितरण

23 अक्तूबर 2018 को पुज्हमुकम हॉल, नौसेना बेस, कोच्चि में दक्षिणी नौसेना कमान (एसएनसी) की वार्षिक कमान बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता वाइस एडमिरल ए के चावला, एवीएसएम, एनएम, वीएसएम, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, एसएनसी द्वारा की गई और जिसमें सभी फ्लैग ऑफिसर्स, कमान अधिकारियों,  प्रभारी अधिकारियों और एसएनसी के अंतर्गत विभिन्न इकाइयों के प्रमुखों ने हिस्सा लिया। इस बैठक के दौरान, एसएनसी से संबंधित विभिन्न परिचालन, तकनीकी, कार्मिक व प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा की गई।

इस अवसर पर, आधिकारिक कार्य में हिंदी भाषा के प्रचार के लिए ‘दक्षिण नौसेना कमान राज भाषा रोलिंग ट्रॉफी’ भा नौ पो चिल्का को प्रदान की गई जबकि बेस्ट ग्रीन प्रैक्टिसेस के लिए एफओसी-इन-सी (दक्षिण) रोलिंग ट्रॉफी उद्योग वर्ग में नौसेना शिप रिपेयर यार्ड (कोच्चि) को और गैर-औद्योगिक वर्ग में लॉजिस्टिक बेस, भा नौ पो हमला को प्रदान की गई। इसके अलावा, मौसम संबंधी अवलोकनों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए भारतीय मौसम विभाग द्वारा भारतीय नौसेना पोत शार्दुल और सतलुज को एक-एक श्रेष्ठता प्रमाणपत्र और एक स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।

भारतीय नौसेना की सभी कमानों में वार्षिक कमान बैठक एक वार्षिक गतिविधि जिसमें विश्लेषण और ज़रूरत पड़ने पर सुधार के लिए संबंधित कमानों की इकाइयों से जुड़ी सभी समस्याओं पर गौर किया जाता है।

  • दक्षिणी नौसेना कमान में राजभाषा और ग्रीन इनिशिएटिव ट्रॉफीज़ का वितरण
  • दक्षिणी नौसेना कमान में राजभाषा और ग्रीन इनिशिएटिव ट्रॉफीज़ का वितरण
  • दक्षिणी नौसेना कमान में राजभाषा और ग्रीन इनिशिएटिव ट्रॉफीज़ का वितरण
Back to Top