दक्षिणी नौसेना कमान द्वारा चिकित्सा निकासी

दक्षिणी नौसेना कमान द्वारा चिकित्सा निकासी

05 अगस्त 2020को दक्षिणी नौसेना कमान (एसएनसी) द्वारा कोच्चि के तट पर मर्चेंट पोत से हेलीकॉप्टर का उपयोग करते हुए चिकित्सा निकासी की गई।

05 अगस्त 2020 को लगभग 10:30 बजे, एसएनसी को मर्चेंट पोत एमवी विश्व प्रेरणा के कैप्टन, अमृतसर निवासी, राजपाल सिंह संधु को लगी चोट के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई। बताया गया कि कैप्टन के पैर में गंभीर चोट लगी है जिसके चलते उन्हें तुरंत कोच्चि ले जाने की आवश्यकता है। आकस्मिक निकासी (सीएएसईवीएसी) के लिए तुरंत नोटिस पर भा नौ पो गरुड़ से एक सी किंग हेलीकॉप्टर भेजा गया। खराब मौसम के चलते वह पोत बहुत अधिक इधर-उधर डोल रहा था। हेलीकॉप्टर के पायलटों ने जबर्दस्त कौशल और पेशेवर अंदाज़ दिखाते हुए खराब मौसम का सफलतापूर्वक सामना किया और रोगी को सुरक्षित तरीके से निकाला।

उसके बाद रोगी को भा नौ पो गरुड़ लाया गया, जहां से कोविड 19 के सभी नियमों का पालन करते हुए चिकित्सा सहायता के लिए उसे मेडिकल ट्रस्ट हॉस्पिटल, कोच्चि भेजा गया।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top