जापानी नौसेना पोतों का कोच्चि दौरा

जापानी नौसेना पोतों का कोच्चि दौरा

जापान मेरिटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स (जेएमएसडीएफ़) की माइनस्वीपर डिवीज़न 3 के जापानी पोत (जेएस) बुंगों और ताकाशिमा 23 से 25 नवंबर 2019 को कोच्चि में सद्भावना दौरे पर आए हैं। माइनस्वीपर डिवीज़न 3 की कमान कैप्टन सेजी इकूबू के पास है, जबकि जेएस बुंगों और जेएस ताकाशिमा की कमान क्रमशः कमांडर ओसामु टोमियामा और लेफ्टिनेंट कमांडर मनाबू ईडेगुची के पास है।

माइनस्वीपर डिवीज़न 3 के कमान अधिकारी, साथ में जेएस के कमान अधिकारियों और भारत में जापानी दूतावास में डिफेंस अटेशे, कैप्टन ताइको एडा ने रियर एडमिरल आरजे नद्कर्णी, एवीएसएम, वीएसएम, स्टाफ अध्यक्ष, दक्षिणी नौसेना कमान से भेंट की और इस दौरान दोनों नौसेनाओं से जुड़े आपसी हितों के व्यावसायिक मामलों पर चर्चा की गई।

पोतों के दौरों के दौरान भारतीय नौसेना (भा नौ) और जेएमएसडीएफ़ के बीच पहली द्विपक्षीय "विस्फोटक आयुध निपटान-माइन प्रत्युपाय" एकीकरण अभ्यास का भी आयोजन किया गया। भा नौ और जेएमएसडीएफ़ के जवानों ने क्रमशः जेएस बुंगों/ताकाशिमा और भा नौ पो सुनयना का भी दौरा किया।

  • जापानी नौसेना पोतों का कोच्चि दौरा
  • जापानी नौसेना पोतों का कोच्चि दौरा
  • जापानी नौसेना पोतों का कोच्चि दौरा
  • जापानी नौसेना पोतों का कोच्चि दौरा
  • जापानी नौसेना पोतों का कोच्चि दौरा
  • जापानी नौसेना पोतों का कोच्चि दौरा
  • जापानी नौसेना पोतों का कोच्चि दौरा
Back to Top