चौथी भारतीय नौसेना (भा नौ) - रूसी महासंघ नौसेना (आरयूएफ़एन) स्टाफ वार्ता

चौथी भारतीय नौसेना (भा नौ) - रूसी महासंघ नौसेना (आरयूएफ़एन) स्टाफ वार्ता

30 अक्तूबर 2019 को नई दिल्ली में चौथी भारतीय नौसेना (भा नौ) - रूसी महासंघ नौसेना (आरयूएफ़एन) स्टाफ वार्ता का आयोजन किया गया। इस वार्ता की सह-अध्यक्षता भा नौ की ओर से रियर एडमिरल अतुल आनंद सहायक नौसेनाध्यक्ष (विदेशी सहयोग व आसूचना) और आरयूएफ़एन की ओर से रूसी नौसेना स्टाफ (सिगनल्स) के डिप्टी अध्यक्ष, रियर एडमिरल व्लादिमीर आई जेम्सकोव ने की।

स्टाफ वार्ता के दौरान चर्चाओं में 'इंद्र' शृंखला नामक अभ्यासों के जरिए परिचालन बातचीत से संबंधित मुद्दे; प्रशिक्षण बातचीत; सर्वश्रेष्ठ अभ्यास साझा करना; चिकित्सा और सैन्य तंत्र सहयोग और उच्च स्तरीय दौरों का आदान-प्रदान शामिल थे।

आरयूएफ़एन प्रतिनिधि मंडल ने 30 अक्तूबर 2019 को वाइस एडमिरल एमएस पवार, सह- नौसेनाध्यक्ष से भेंट की और परिचालन के साथ-साथ प्रशिक्षण से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण समुद्री सहभागिता मुद्दों पर चर्चा की।

यह प्रतिनिधि मंडल 30 अक्तूबर से 01 नवंबर 2019 तक अपने गोवा दौरे के भाग के रूप में गोवा में परिचालन और प्रशिक्षण इकाइयों का दौरा करने के साथ ही फ्लैग ऑफिसर गोवा नौसेना क्षेत्र (एफ़ओजीए) से भेंट करेगा।

  • चौथी भारतीय नौसेना (भा नौ) - रूसी महासंघ नौसेना (आरयूएफ़एन) स्टाफ वार्ता
  • चौथी भारतीय नौसेना (भा नौ) - रूसी महासंघ नौसेना (आरयूएफ़एन) स्टाफ वार्ता
  • चौथी भारतीय नौसेना (भा नौ) - रूसी महासंघ नौसेना (आरयूएफ़एन) स्टाफ वार्ता
  • चौथी भारतीय नौसेना (भा नौ) - रूसी महासंघ नौसेना (आरयूएफ़एन) स्टाफ वार्ता
  • चौथी भारतीय नौसेना (भा नौ) - रूसी महासंघ नौसेना (आरयूएफ़एन) स्टाफ वार्ता
  • चौथी भारतीय नौसेना (भा नौ) - रूसी महासंघ नौसेना (आरयूएफ़एन) स्टाफ वार्ता
Back to Top