एसएवीओ और बीएवीओ कोर्सेस - एसएफएनए की पासिंग आउट

एसएवीओ और बीएवीओ कोर्सेस - एसएफएनए की पासिंग आउट

04 तटरक्षक कर्मियों समेत कुल 30 प्रशिक्षुओं ने स्पेशलिस्ट एविएशन व्हीकल ऑपरेटर (एसएवीओ) और बेसिक एविएशन व्हीकल ऑपरेटर (बीएवीओ) कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा किया और 06 अप्रैल 2019 को स्कूल फॉर नेवल एयरमेन (एसएफएनए) से पास आउट हुए। प्रभावशाली पासिंग आउट परेड की समीक्षा कैप्टन अरुपानंद घोष, प्रभारी अधिकारी, एसएफएनए द्वारा की गई। कार्यक्रम को एसएवीओ और बीएवीओ कोर्स के लिए क्रमशः 08 और 10 सप्ताह के गहन प्रशिक्षण के साथ समाप्त किया गया, इसमें विभिन्न वाहनों पर सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण दोनों शामिल थे।

एसएवीओ कोर्स में शरवन राम मेघवाल, एलए (एएच) और रौशन कुमार सिंह, एलए (एएच) ने क्रमशः पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि बीएवीओ कोर्स में संतोष सदाशिव चौगले, एनए आई(एएच) और आलोक चंद्र स्वैन, एनए आई(एएच) ने क्रमशः पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा, श्रवण कुमार, यू/एनवीके (एएच) और रामजीवन जाट एनए आई(एएच) ने एसएवीओ और बीएवीओ कोर्स के कौशल परीक्षा में क्रमशः पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया।

प्रशिक्षुओं को अब विभिन्न नेवल एयर स्टेशन/ एयर स्क्वाड्रन पर भेजा जाएगा, जहां वे ऑर्डनेंस, स्टोर और एयरक्राफ्ट पर आने-जाने के लिए स्पेशलिस्ट वाहनों, जैसे कि, क्रेन, फोर्कलिफ्ट, सीएफटी, आदि के संचालन का काम करेंगे।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top