ईएनसी में नौसेना फाउंडेशन के एजीएम एवं जीसीएम का आयोजन

ईएनसी में नौसेना फाउंडेशन के एजीएम एवं जीसीएम का आयोजन

11 मार्च 2018 को नौसेना अध्यक्ष सुनील लांबा की अध्यक्षता में विशाखापट्टनम में नौसेना फाउंडेशन की 26वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) और गवर्निंग काउंसिल की बैठक का आयोजन किया गया। नौसेना फाउंडेशन के 15 खंडों के अध्यक्षों एवं सचिवों के अलावा, पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, उप नौसेना अध्यक्ष करमबीर सिंह, उप नौसेना अध्यक्ष आर हरि कुमार, नियंत्रक कार्मिक सेवाएं, एकीकृत मुख्यालय रक्षा मंत्रालय (आईएचक्यू एमओडी) (नौसेना), आईएचक्यू एमओडी (एन) तथा सभी कमानों के प्रतिनिधियों ने इस बैठक में भाग लिया। एजीएम के अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय पूर्व-सैनिक अपने पति/पत्नियों के साथ उपस्थित थे। बैठक के दौरान पेंशन संबंधी मामलों में हुई प्रगति तथा पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना सहित नौसेना के पूर्व-सैनिकों के लिए उपयुक्त विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की गई। सीएनएस ने नौसेना की सशक्त बुनियाद के निर्माण हेतु पूर्व-सैनिकों के प्रति आभार प्रकट किया तथा उन्होंने गत वर्ष की तुलना में हुए विकास के साथ-साथ निकट भविष्य के पूर्वानुमान पर जानकारी दी। उन्होंने 80 वर्ष की आयु तक पहुंचने वाले वयोवृद्ध पूर्व सैनिकों को भी सम्मानित किया, साथ ही उन्होंने सेवा को लोगों के करीब ले जाने तथा नौसेना में शामिल होने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा को आकृष्ट करने के उद्देश्य से पूर्व-सैनिकों से भारतीय नौसेना के ब्रांड एंबेसडर बने रहने का आह्वान किया।

ईएनसी में नौसेना फाउंडेशन के एजीएम एवं जीसीएम का आयोजन

नौसेना फाउंडेशन के गवर्निंग काउंसिल के सदस्यों के साथ नौसेना अध्यक्ष सुनील लांबा

ईएनसी में नौसेना फाउंडेशन के एजीएम एवं जीसीएम का आयोजन

नौसेना फाउंडेशन की गवर्निंग काउंसिल की अध्यक्षता करते हुए नौसेना अध्यक्ष सुनील लांबा

ईएनसी में नौसेना फाउंडेशन के एजीएम एवं जीसीएम का आयोजन

नौसेना फाउंडेशन की वार्षिक आम बैठक की अध्यक्षता करते हुए उप नौसेना अध्यक्ष आर हरि कुमार सीपीएस

ईएनसी में नौसेना फाउंडेशन के एजीएम एवं जीसीएम का आयोजन

ईएनसी में नौसेना फाउंडेशन के एजीएम एवं जीसीएम का आयोजन

Back to Top