इंद्रा नौसेना अभ्यास - बंगाल की खाड़ी में समुद्री चरण की शुरुआत

इंद्रा नौसेना अभ्यास - बंगाल की खाड़ी में समुद्री चरण की शुरुआत

रूसी नौसेना (आरयूएफएन) और भारतीय नौसेना के बीच वर्तमान में जारी इंद्रा नौसेना द्विपक्षीय अभ्यास का समुद्री चरण 13 दिसंबर 2018 को बंगाल की खाड़ी में शुरू हुआ। रियर एडमिरल मिखाइलोव एडवर्ड एव्गेनिवीच, उपप्रमुख पनडुब्बी बल मुख्यालय, पैसिफिक फ्लीट की कमान में आरयूएफएन पोत वर्याग, एडमिरल पंटेलेयेव और बोरिस बुटोमा और रियर एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी, एफओसीईएफ की कमान में भा नौ पोत रणवीर, सतपुरा, कदमत, कुठार, खंजर और ज्योति विशाखापत्तनम बंदरगाह से जलयात्रा करते हुए समुद्र में संयुक्त अभ्यास में भाग लेने के लिए रवाना हुए, जिसमें पनडुब्बी पर जवाबी कार्रवाई, हवाई रक्षा ड्रिल, सतह से गोली दागना, दौरा सवारी खोज व जब्ती कार्य और सामरिक प्रक्रियाएं शामिल हैं।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top