इंटर-डिवीजनल व्हेलर बोट पुलिंग रेगाटा और चिल्का झील में तैराकी प्रतियोगिता का भा नौ पो चिल्का में आयोजन

इंटर-डिवीजनल व्हेलर बोट पुलिंग रेगाटा और चिल्का झील में तैराकी प्रतियोगिता का भा नौ पो चिल्का में आयोजन

07 से 08 जून 2019 तक बैच 01/2019 के प्रशिक्षुओं के लिए इंटर-डिविजनल व्हेलर बोट पुलिंग रेगाटा और झील में तैराकी की प्रतियोगिता का आयोजन भा नौ पो चिल्का में किया गया। प्रतियोगिताओं का उद्देश्य साहस की भावना, अच्छी तरह खेने की कुशलता, मानसिक और शारीरिक शक्ति के विकास, धैर्य और सहन-शक्ति को समझाना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और टीम भावना को बढ़ावा देना था। 10 दलों, जिसमें 10 प्रशिक्षु विभागों के एक-एक प्रशिक्षु के साथ-साथ पोत की कंपनी के चार दल शामिल थे, ने 'बेस्ट व्हेलर' टाइटल के लिए प्रतिस्पर्धा की। अशोक डिवीजन को व्हेलर बोट पुलिंग रेगाटा का विजेता घोषित किया गया और उसे प्रतिष्ठित 'कॉक' पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जबकि आजाद डिवीजन को उपविजेता घोषित किया गया। तीन किलोमीटर की चिल्का झील तैराकी प्रतियोगिता में 167 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। आजाद डिवीजन के सराध एसपी, एसएसआर ने गोल्ड मेडल जीता जबकि अशोक डिवीजन के प्रशांत खोट, एसएसआर को उपविजेता चुना गया। कार्यकारी अधिकारी, भा नौ पो चिल्का ने विजेताओं को पुरस्कार दिए।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top