इंटर डिवीजनल जल तरंग प्रतियोगिता का आयोजन भा नौ पो चिल्का में किया गया

इंटर डिवीजनल जल तरंग प्रतियोगिता का आयोजन भा नौ पो चिल्का में किया गया

15 दिसंबर 2018 को भा नौ पो चिल्का में बैच 02/2018 के प्रशिक्षुओं के लिए इंटर डिवीजनल 'जल तरंग' का आयोजन किया गया, जिसका लक्ष्य जलीय क्रीडा में प्रतिभागिता के लिए प्रोत्साहित करना, दल के जोश को बढ़ाना और प्रशिक्षुओं के बीच साफ़-सुथरी प्रतिस्पर्धा का निर्माण करना था। 100 प्रशिक्षुओं के दस दलों, हर डिवीजन से एक ने 'जल तरंग' में भाग लिया। अलग-अलग आयु वर्गों के प्रशिक्षुओं और कर्मचारियों दोनों के लिए ओपन 50 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी रेस का आयोजन भी साथ-साथ किया गया। 1,200 कर्मियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। कमान अधिकारी, भा नौ पो चिल्का ने विजेताओं को पुरस्कार दिए। आजाद डिवीजन ने इंटर डिवीजनल जल तरंग ट्रॉफी जीती, जबकि एकलव्य डिवीजन को उपविजेता घोषित किया गया। व्यक्तिगत 50 मीटर फ्रीस्टाइल रेस में, अशोक डिवीजन के अमन सिंह, एसएसआर और आजाद डिवीजन के अभिजित शॉ, एसएसआर क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रहे।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top