आईएनएस वल्सुरा में पासिंग आउट परेड

आईएनएस वल्सुरा में पासिंग आउट परेड

रियर एडमिरल आरजे नाडकर्णी, वीएसएम, चीफ ऑफ़ स्टाफ, दक्षिणी नौसेना कमान ने 13 अप्रैल 2018 को आईएनएस वल्सुरा में O-168 विद्युत विशेषज्ञता पाठ्यक्रम की 'पासिंग आउट परेड' (पीओपी) की समीक्षा की। ये पीओपी 39 अधिकारियों के पाठ्यक्रम के लिए विद्युत विशेषज्ञता में 95 सप्ताह चले व्यावसायिक प्रशिक्षण की समाप्ति का प्रतीक है, जिसमें भारतीय नौसेना से 25, भारतीय तटरक्षक बल से चार और मित्र विदेशी नौसेनाओं से 10 अधिकारी शामिल थे। चीफ ऑफ़ स्टाफ को 19 व्यक्तियों द्वारा गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया, जिसके बाद उन्होंने परेड में विशुद्धता से निकली 38 प्लाटूनों की समीक्षा की।

आईएनएस वल्सुरा में पासिंग आउट परेड

आईएनएस वल्सुरा में पासिंग आउट परेड

स्मार्ट मार्च पास्ट के बाद, मुख्य अतिथि ने शिक्षा, खेल और पाठ्येतर गतिविधियों में उत्कृष्टता के लिए मेधावी अधिकारियों को पुरस्कार से सम्मानित किया। प्रतिष्ठित चीफ ऑफ़ नेवल स्टाफ ट्रॉफी और 'सर्वश्रेष्ठ ऑल-राउंड ऑफिसर' के लिए सीनियर लेफ्टिनेंट राहुल पांडे को एडमिरल रामनाथ ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। सीनियर लेफ्टिनेंट केवल कृष्णन को श्रेष्ठता के क्रम में प्रथम आने के लिए कमांडर एआर खांडेकर रोलिंग ट्रॉफी के साथ-साथ फ्लीट कम्पिटेंसी बोर्ड में प्रथम स्थान पाने के लिए चीफ ऑफ़ नेवल स्टाफ रोलिंग ट्रॉफी दोनों से सम्मानित किया गया। श्रीलंका नौसेना के लेफ्टिनेंट डीएमटीपीबी सेनावीरत्ना, लेफ्टिनेंट एनडीसीएस पुष्पकुमारा और लेफ्टिनेंट ईएमएमपीबी एकनायके वाली सिंडिकेट को सर्वश्रेष्ठ परियोजना के लिए डीएनआरडी रोलिंग ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। भारतीय तटरक्षक बल के सहायक कमांडमेंट विग्नेश प्रभु को डीजीसीजी 'सर्वश्रेष्ठ ऑल-राउंड ऑफिसर' रोलिंग ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

आईएनएस वल्सुरा में पासिंग आउट परेड

आईएनएस वल्सुरा में पासिंग आउट परेड

परेड में अपने संबोधन के दौरान, चीफ ऑफ़ स्टाफ ने उन्हें उत्तम पहनावे में आने और ड्रिल के लिए सभी कर्मियों को बधाई दी। उन्होंने विशेष रूप से पाठ्यक्रम समाप्त करने वाले अधिकारियों को उनके करियर में इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को हासिल करने के लिए बधाई दी। उन्होंने यह भी कहा कि जहाज़ पर महंगे विद्युत उपकरणों के रखरखाव के लिए कर्मियों के सामने आने वाली चुनौतियों से मुकाबला करने में उन्हें तैयार करने के लिए आईएनएस वल्सुरा में दिया जा रहा प्रशिक्षण प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में तेज़ी से हो रही उन्नति के साथ कदम से कदम मिला कर चल रहा है।

आईएनएस वल्सुरा में पासिंग आउट परेड

आईएनएस वल्सुरा में पासिंग आउट परेड

इस कार्यक्रम में पाठ्यक्रम समाप्त करने वाले अधिकारियों के माता-पिता भी उपस्थित हुए, जिन्होंने ऑल्ड लैंग साइन की धुन पर पारंपरिक तरीके से आईएनएस वल्सुरा के क्वार्टरडेक पर मार्च पास्ट करते अपने बच्चों को गर्व से देखा।

आईएनएस वल्सुरा में पासिंग आउट परेड

Back to Top