अगाती द्वीप से नौसेना द्वारा आकस्मिक निकासी

अगाती द्वीप से नौसेना द्वारा आकस्मिक निकासी

12 अक्टूबर 2019 को दोपहर लगभग 12:45 बजे, निदेशक स्वास्थ्य, यूटीएल प्रशासन ने भा नौ पो द्वीपरक्षक, कवारत्ती में नौसेना अधिकारी प्रभारी (लक्षद्वीप) से अगाती द्वीप की महिला पुलिस कर्मी, रसिया बेगम, उम्र 49 वर्ष की निकासी के लिए संपर्क किया, यह महिला आघात से पीड़ित थी और उसे आगे के उपचार के लिए कोच्चि भेजना था।

दक्षिणी नौसेना कमान ने अगाती में रोगी की निकासी के लिए दोपहर 02:30 बजे कोच्चि एयरफील्ड से नौसैनिक डोर्नियर वायुयान लॉन्च किया। वायुयान दोपहर 03:15 बजे चिकित्सा डाल के साथ अगाती उतरा। दल शाम के लगभग 04:30 बजे भा नौ पो गरुड़ एयरफील्ड, कोच्चि में पहुंचा। रोगी को अभी जनरल हॉस्पिटल, एर्नाकुलम में भेजा गया है।

भारतीय नौसेना ने इससे पहले भी इसी तरह की निकासी का संचालन किया था, एक बार इसने 16 मई 2019 को एक बेहोश महिला रोगी की निकासी के लिए हेलीकॉप्टर को कोच्चि से कवारत्ती तक उड़ाया गया था, और दूसरी बार इसने 20 जुलाई, 2019 को एक गर्भवती महिला रोगी को भारतीय नौसेना के पास किराये पर मौजूद एमवी ट्राइटन लिबर्टी से कवारत्ती से कोच्चि पहुंचाया था।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top